भारत-यूरोपीय संघ व्यापार, प्रौद्योगिकी परिषद की पहली बैठक 16 मई को ब्रसेल्स में होगी
भारत-यूरोपीय संघ व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद (टीटीसी) की पहली मंत्रिस्तरीय बैठक 16 मई को ब्रसेल्स में होगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: भारत-यूरोपीय संघ व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद (टीटीसी) की पहली मंत्रिस्तरीय बैठक 16 मई को ब्रसेल्स में होगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, वाणिज्य मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में रविवार को कहा कि इस बैठक में रणनीतिक प्रौद्योगिकियों, डिजिटल संपर्क, स्वच्छ ऊर्जा, व्यापार और निवेश में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की जाएगी।
यह भी पढ़ें |
पीएम मोदी की चेतावनी- देश कोरोना की तीसरी लहर के मुहाने पर खड़ा, COVID19 पर नियंत्रण नहीं तो स्थिति होगी भयावह
बयान के मुताबिक वाणिज्य तथा उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, विदेश मंत्री एस जयशंकर और केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर बैठक में शामिल होंगे।
यूरोपीय संघ की अगुवाई उसके कार्यकारी उपाध्यक्ष डोंब्रोव्स्की और वेस्टेगर करेंगे।
यह भी पढ़ें |
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस प्रमुख समझौते को लेकर बनी सहमति, जानिये पूरा अपडेट
बयान में कहा गया कि इस दौरान तीन कार्य समूह दोनों पक्षों के बीच भविष्य के सहयोग के लिए रिपोर्ट पेश करेंगे। पहला कार्य समूह सामरिक प्रौद्योगिकियों, डिजिटल शासन और डिजिटल संपर्क से संबंधित है। दूसरा कार्य समूह हरित और स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकियों तथा एक अन्य कार्य समूह व्यापार, निवेश और लचीली मूल्य श्रृंखलाओं से संबंधित है।