नेपाल में तीन महीने बाद कोविड-19 के कारण पहली मौत

नेपाल में तीन महीने के बाद कोविड-19 के कारण मंगलवार को पहली मौत दर्ज की गयी। स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय ने मंगलवार को अपनी नियमित विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

Updated : 12 April 2023, 10:04 AM IST
google-preferred

काठमांडू: नेपाल में तीन महीने के बाद कोविड-19 के कारण मंगलवार को पहली मौत दर्ज की गयी। स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय ने मंगलवार को अपनी नियमित विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

इस बीच, नेपाल में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 106 नए मामले सामने आए।

स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 12,021 हो गयी है।

नेपाल में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 469 हो गयी है।

नेपाल ने तीन अप्रैल को कोरोना वायरस के नए ओमीक्रोन स्वरूप 'एक्सबीबी1.16' का पता चलने की पुष्टि की थी।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उसने कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप 'एक्सबीबी1.16' का पता चलने के बाद अपने नागरिकों को आगाह किया है।

Published : 
  • 12 April 2023, 10:04 AM IST

Related News

No related posts found.