फिरोजाबाद जेल में बंद युवक की संदिग्ध मौत, गुस्साये लोगो ने की पत्थरबाजी-आगजनी, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

फिरोजाबाद में चोरी के मामले में जेल में बंद 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जिसके बाद वहां भारी बवाल मच गया। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार



फिरोजाबाद: यूपी में हिरासत में मौत का एक और गंभीर मामला सामने आया है, जिसके बाद पुलिस की भूमिका संदेह के घेरे में है। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में चोरी के मामले में जेल में बंद 25 वर्षीय आरोपी आकाश की मौत के बाद शुक्रवार देर रात बवाल मच गया।

मृतक के परिजनों पोस्टमार्टम के बाद शव को हिमयपुर चौराहे पर रख जाम लगा दिया। मौके पर पहुंच पुलिस ने परिजनों को समझाने की कोशिश की तो हंगामा मच गया।  बात इतनी बढ़ गई कि पथराव और आगजनी शुरू हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस का कहना है कि आकाश की बीमारी से जेल में मौत हुई है। वहीं परिजनों का आरोप है कि पिटाई से मौत हुई है। बवाल के दौरान मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ मारपीट की। जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भीड़ ने जमकर पथराव तोड़फोड़ कर कई गाड़ियो को आग के हवाले कर दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बताया कि 20 जून को इलाज के दौरान आकाश की मौत हो गई। इसके बाद मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने अराजकता फैलाने की कोशिश की। पुलिस ने भी हल्का बल प्रयोग किया है।

गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर जमकर पथराव किया, वहीं पुलिस ने कई राउंड हवाई फायरिंग करते हुए भीड़ को तितर-बितर किया।










संबंधित समाचार