Bihar Crime: सुल्तानगंज में गोली चलने से बवाल, युवक की मौत, मचा हड़कंप

बिहार में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिससे पूरे क्षेत्र में हडकंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 April 2025, 3:53 PM IST
google-preferred

सुल्तानगंज: बिहार की राजधानी पटना में अपराध का ग्राफ एक बार फिर से चिंता का विषय बनता जा रहा है। हालिया घटना सुल्तानगंज थाना क्षेत्र की है, जहां मरीन ड्राइव स्थित जेपी पथ पर शुक्रवार को दिन के समय एक युवक पर गोलीबारी की गई। सिर में गोली लगने के बाद युवक सड़क पर गिर पड़ा और देखते ही देखते भीड़ में अफरा-तफरी मच गई।

घटनास्थल पर आए लोगों ने तुरंत घायल युवक को पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) पहुंचाया, लेकिन उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

क्या है पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना उस समय हुई जब युवक, जिसकी पहचान शाहनवाज के रूप में हुई है, सुल्तानगंज मस्जिद के नजदीक जेपी पथ से गांधी मैदान जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पीछे से एक बाइक पर सवार हमलावरों ने तेजी से उसका पीछा करते हुए उसे निशाना बनाकर गोली मारी।

गोली लगने के बाद युवक तड़पने लगा, जिसके बाद स्थानीय निवासियों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी। पुलिस जल्दी ही घटनास्थल पर पहुंच गई और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

शाहनवाज, जो पटना सिटी का निवासी बताया जा रहा है, किसी निजी काम से गांधी मैदान जा रहा था। पुलिस का मानना है कि हमलावरों ने जानबूझकर उसकी योजना बनाकर पीछा किया और उसके सिर में गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेजे की जांच शुरू की

इस घटना के बाद पूरे इलाके में खौफ का माहौल हो गया है। मरीन ड्राइव जैसी व्यस्त सड़क पर ऐसी वारदात ने पटना की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अपराध घटित होने के तुरंत बाद सुल्तानगंज थाना पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर दी और उन सीसीटीवी फुटेजेज की जांच शुरू कर दी गई जिनमें अपराधियों के चेहरे की पहचान की संभावना थी।

पुलिस पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों से पुछताछ करेगी 

पुलिस ने यह भी बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतक के परिवार से पूछताछ की जाएगी। इसके जरिए यह पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि क्या हत्या की पीछे निजी रंजिश, किसी प्रकार का विवाद, या कोई अन्य कारण है। यह सुनिश्चित करने के लिए भी जांच होगी कि यह हत्या एक सुनियोजित अपराध था।

Published : 
  • 4 April 2025, 3:53 PM IST

Advertisement
Advertisement