Firing in Bhagalpur: भागलपुर में दो सगे भाई के बीच फायरिंग, 1 की मौत, दूसरा घायल

बिहार के भागलपुर में गुरुवार सुबह फायरिंग की वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 March 2025, 11:27 AM IST
google-preferred

भागलपुर: पटना के भागलपुर में गुरुवार को फायरिंग की वारदात सामने आयी है। परबत्ता थानाक्षेत्र स्थित जगतपुर गांव में दो सगे भाइयों के आपसी विवाद में एक भाई ने दूसरे भाई पर फायरिंग कर दी जिससे एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना की जानकारी मिलने के बाद जिले के तमाम आला अधिकारी डॉ. एनके यादव के नर्सिंग होम पहुंचे। दोनों भाई रिश्ते में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय के भांजे बताये जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार जगतपुर निवासी जयजीत यादव और विकल यादव दोनों भाई हैं। दोनों का मामूली विवाद चल रहा था। इसी दौरान एक भाई ने दूसरे भाई पर फायरिंग कर दी।

गोली लगने के बाद घायल भाई ने हथियार छीन कर हमलावर भाई को भी गोली मार दी। दोनों घायल भाईयों को तत्काल भागलपुर लाया गया। वहां डॉ एनके यादव के नर्सिंग होम पर एक भाई विकल यादव को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि जयजीत की हालत चिकित्सकों ने नाजुक बताई है। 

पुलिस ने बताया कि दोनों भाईयों के बीच पानी को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान एक दूसरे पर दोनों भाइयों ने फायरिंग की, जिसमें एक भाई की मौत हो गयी, जबकि दूसरे भाई का इलाज चल रहा है।

 दोनों भाइयों के बीच हुई इस हिंसक झड़प में बचाने आयी उसकी मां के हाथ में भी गोली लगी है। मां का इलाज भी डॉ एके यादव के यहां चल रही है।

 पुलिस घटना की जांच कर रही है जिससे इस घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके।
 

Published : 
  • 20 March 2025, 11:27 AM IST

Related News

No related posts found.