Encounter in UP: शाहजहांपुर में पुलिस और गौ तस्करों में फायरिंग, मुठभेड़ में सिपाही और तीन बदमाशों को लगी गोली

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में कथित तौर पर गौ तस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी समेत चार लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 6 January 2024, 11:32 AM IST
google-preferred

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में कथित तौर पर गौ तस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी समेत चार लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि मीरानपुर कटरा थाने को सूचना मिली कि खैरपुर की नहर के पास दो पशु खेतों में बंधे हुए हैं और वहां कई गौ तस्कर मौजूद हैं।

उन्होंने बताया कि सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, जिसे देखते ही गौ तस्करों ने पुलिस पर गोली चला दी, जिससे सिपाही भूरा तोमर घायल हो गए।

अधिकारी ने बताया की पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें गौ तस्कर रेहान, मुन्ना और अखिल भी पुलिस की गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए।

मीणा ने बताया की घटना शुक्रवार मध्य रात्रि की है। उन्होंने बताया कि दो पशुओं को पुलिस ने मुक्त कराया और घायल सिपाही समेत चारों लोगों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

Published : 
  • 6 January 2024, 11:32 AM IST

Related News

No related posts found.