अमेरिका: टेक्सास विश्वविद्यालय में गोलीबारी, दो की मौत, एक घायल

अमेरिका के टेक्सास विश्वविद्यालय परिसर में हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गयी तथा एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 February 2020, 10:41 AM IST
google-preferred

वाशिंगटन: अमेरिका के टेक्सास विश्वविद्यालय परिसर में हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गयी तथा एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है। स्थानीय पुलिस के अनुसार गोलीबारी की घटना हॉस्टन से लगभग 480 किलोमीटर दूर स्थित टेक्सास विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग में दोपहर से पहले हुई।

यह भी पढ़ेंः चीन में काेरोना वायरस संक्रमित मां ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया 
इस घटना के बाद विश्वविद्यालय परिसर में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया और घटना स्थल के आसपास के इलाके को बंद कर दिया गया है। टेक्सास विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग में लगभ 12,000 छात्र पढ़ते हैं। (वार्ता)