Delhi Pollution: दिवाली पर आतिशबाजी ने बढ़ाया प्रदूषण, पटाखों के प्रदूषण की चादर लिपटी रही दिल्ली

एक ओर जहां दिल्ली में प्रदूषण से लोगों का जीना मुश्किल हो रखा है, वहीं दूसरी ओर दिवाली की रात दिल्ली प्रदूषण की चादर लिपटी रही। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 November 2020, 10:53 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट और सरकार द्वारा पटाखें जलाने के लिए मनाही के बावजूद दिल्ली-एनसीआर में जमकर आतिशबाजी हुई है। जिसका असर सीधा-सीधा दिल्ली के प्रदूषण पर पड़ा है। 

दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स  गंभीर श्रेणी में
दिवाली की रात हुई आतिशबाजी के कारण दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स  गंभीर श्रेणी में जा पहुंचा है। प्रदूषण की स्थिति से निपटने के लिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने आधी रात में सदर बाजार इलाके में पानी का छिड़काव किया। दिल्ली में सुबह चार बजे दर्ज किए AQI में गंभीर स्थिति देखने को मिली।

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ता प्रदूषण

पटाखों फोड़ने और इसकी बिक्री के खिलाफ अभियान
बता दें कि राजधानी में पटाखों फोड़ने और इसकी बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया गया था। इस दौरान एजेंसियों ने जुर्माना भी लगाया और पटाखे जब्त भी किए। अगले आदेश तक पटाखों के इस्तेमाल और बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। सीपीसीबी की टीमें भी प्रदूषण पर नजर रखे हुए है और प्रदूषण नियंत्रण के उपायों को पूरा करने की दिशा में काम कर रही हैं।