जम्मू में चार मंजिला इमारत से गिरने के बाद दमकलकर्मी की मौत
जम्मू के प्रेम नगर इलाके में आग बुझाने के अभियान के दौरान चार मंजिला एक इमारत से गिरने के कारण एक दमकलकर्मी की मौत हो गयी। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पूरी ख़बर डाइनामाइट न्यूज़ पर
जम्मू: जम्मू के प्रेम नगर इलाके में आग बुझाने के अभियान के दौरान चार मंजिला एक इमारत से गिरने के कारण एक दमकलकर्मी की मौत हो गयी। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक, शुक्रवार देर रात लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल गाड़ियां व्यावसायिक-सह-आवासीय इमारत में भेजी गईं।
उन्होंने बताया कि आग बुझाने के अभियान के दौरान शहीदी चौक दमकल स्टेशन में तैनात दमकलकर्मी सतीश रैना इमारत की पहली मंजिल से फिसल गए।
यह भी पढ़ें |
jammu and kashmir: चेनाब घाटी में 4.9 तीव्रता के भूकंप के झटके
अधिकारियों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल सतीश रैना को सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं के महानिदेशक आलोक कुमार आज अपराह्न जम्मू के बाहरी इलाके में जगती टाउनशिप में दमकलकर्मी को अंतिम विदाई देने के लिए आयोजित शोक सभा में शामिल हुए।
उन्होंने सतीश रैना के शौर्य की सराहना करते हुए कहा कि दमकलकर्मी ने अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए।
यह भी पढ़ें |
Jammu and Kashmir: पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी में तीन जवान घायल
अधिकारियों के मुताबिक, अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग के कर्मियों की त्वरित कार्रवाई ने आग को इमारत के भूतल पर एक कमरे तक ही सीमित कर दिया, जहां शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। इससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।