आज फिर से दिल्ली के अनाज मंडी के फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की चार गाड़ियां मौके पर

डीएन ब्यूरो

रविवार को दिल्ली के अनाज मंडी में जिस बिल्डिंग में आग लगी थी, आज सोमवार को फिर से उसी बिल्डिंग में आग लग गई है। सुबह 7.48 बजे दमकल विभाग की इसकी सूचना मिली है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...

बिल्डिंग में लगी आग
बिल्डिंग में लगी आग


नई दिल्लीः दिल्ली के रानी झांसी रोड के निकट अनाज मंडी में रविवार सुबह एक चार मंजिला इमारत में चल रही फैक्टरी में आग लगने से 43 लोगों की मौत के बाद सोमवार को फिर से उसी इमारत में आग लग गई।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह सात बजकर 48 मिनट पर एक कार्डबोर्ड में अचानक से आग गई थी। आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की तीन गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।

यह भी पढ़ें | दिल्ली अनाज मंडी की घटना ने दिलाई उपहार कांड की याद, जब आग की चपेट में आ गया था पूरा थिएटर

बताया जा रहा है कि आज सुबह लोगों ने देखा कि फैक्ट्री में फिर से धुंआ निकलने लगा। गत्ते में आग फिर से सुलग गई थी। इसकी वजह से कंपनी में धुंआ ही धुंआ नजर आने लगा। 

यह भी पढ़ें | दिल्ली: भीषण आग की चपेट में दो फैक्ट्रियां, मौके पर पहुंची 36 दमकल की गाड़ियां

यह भी पढ़ेंः दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में भीषण आग लगने से मचा हड़कंप, 45 की मौत 

बता दें कि 1997 में हुए उपहार सिनेमा अग्निकांड में 59 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इसी साल फरवरी में करोलबाग में एक होटल में लगी आग से 17 लोगों की मौत हो गई थी।










संबंधित समाचार