आज फिर से दिल्ली के अनाज मंडी के फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की चार गाड़ियां मौके पर

रविवार को दिल्ली के अनाज मंडी में जिस बिल्डिंग में आग लगी थी, आज सोमवार को फिर से उसी बिल्डिंग में आग लग गई है। सुबह 7.48 बजे दमकल विभाग की इसकी सूचना मिली है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…

Updated : 9 December 2019, 10:55 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः दिल्ली के रानी झांसी रोड के निकट अनाज मंडी में रविवार सुबह एक चार मंजिला इमारत में चल रही फैक्टरी में आग लगने से 43 लोगों की मौत के बाद सोमवार को फिर से उसी इमारत में आग लग गई।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह सात बजकर 48 मिनट पर एक कार्डबोर्ड में अचानक से आग गई थी। आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की तीन गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।

बताया जा रहा है कि आज सुबह लोगों ने देखा कि फैक्ट्री में फिर से धुंआ निकलने लगा। गत्ते में आग फिर से सुलग गई थी। इसकी वजह से कंपनी में धुंआ ही धुंआ नजर आने लगा। 

यह भी पढ़ेंः दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में भीषण आग लगने से मचा हड़कंप, 45 की मौत 

बता दें कि 1997 में हुए उपहार सिनेमा अग्निकांड में 59 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इसी साल फरवरी में करोलबाग में एक होटल में लगी आग से 17 लोगों की मौत हो गई थी।

Published : 
  • 9 December 2019, 10:55 AM IST