बृजमनगंज में आग ने मचाया तांडव, मवेशी बुरी तरह झुलसे, जानें पूरा अपडेट

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज के एक गौशाला में आग लगने से मवेशियों के झुलसने का मामला प्रकाश में आया है। मौके पर तहसील प्रशासन पहुंचा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 July 2024, 2:06 PM IST
google-preferred

 महराजगंज: बृजमनगंज ब्लाक के सोनचिरैया गांव में एक गौशाला में शुक्रवार की देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गई।स्थानीय लोगों द्वारा शोर मचाने पर गौशाला संचालक मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में लोगों की मदद से मवेशियों को गौशाला से बाहर निकाला गया। हादसे में कई मवेशी आग से बुरी तरह झुलस गए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार गौशाला संचालक त्रियुगी नारायण राय ने बताया कि शुक्रवार की रात खाना खाकर परिजनों सहित सोने चले गए थे। आधी रात को जब लोगों ने हो हल्ला किया तो घर से बाहर निकलने पर पता चला कि गौशाला में आग लग गई है।

परिवार के सभी सदस्यों के अलावा स्थानीय लोगों की मदद से मवेशियों को जल्दी-जल्दी बाहर निकाला गया। गौशाला संचालक ने घटना की जानकारी फरेंदा तहसील प्रशासन को दी। 

Published :