Fire Broke Out in Rae Bareilly: बैंक में लगी भीषण आग, दस्तावेज जलकर खाक
रायबरेली में शनिवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक बैंक में भीषण आग लग गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: जनपद के ऊंचाहार थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में बैंक आफ बड़ौदा में भीषण आग लग गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल के कर्मियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा रायबरेली जिले के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के स्थित बैंक आफ बड़ौदा का है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: शॉर्ट सर्किट से घर के बाहर खड़ी कार में लगी आग, हुई खाक
जानकारी के अनुसार ऊंचाहार कस्बा स्थित बैंक आफ बड़ौदा की शाखा के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई है। आग सुबह 5 से 6 के बीच में लगी। आग की लपटें और धुंआ देखकर बाहर आने जाने वाले लोगों ने इसकी सूचना तत्काल ऊंचाहार पुलिस और फायर विभाग को दी।
वही मौके पर पहुंचे फिर विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि बिजली के तारों के शार्ट सर्किट हो जाने से मैनेजर के केबिन में और उसके पास के एक केबिन में आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर विभाग की टीम व पुलिस टीम की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। बैंक के अंदर मैनेजर के केबिन में और बगल के केबिन में जरूरी दस्तावेज और कंप्यूटर इत्यादि चलकर राख हो गए हैं बाकी किसी प्रकार की कोई भी हानि नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: रायबरेली में युवक की संदिग्ध मौत पर परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, मामला दर्ज
हादसे को लेकर थाना अध्यक्ष ऊंचाहार संजय सिंह ने बताया है की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई थी। बैंक के मैनेजर द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार का प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है। मामले में प्रार्थना पत्र मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।