Maharashtra: विद्यालय परिसर के कमरे में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, धुएं में दम घुटने से दो लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के नागपुर शहर में रविवार को एक स्कूल परिसर में स्थित एक कमरे में आग लगने के कारण धुएं में दम घुटने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

विद्यालय परिसर के कमरे में लगी आग
विद्यालय परिसर के कमरे में लगी आग


नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर शहर में रविवार को एक स्कूल परिसर में स्थित एक कमरे में आग लगने के कारण धुएं में दम घुटने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मृतकों की पहचान मध्य प्रदेश के सिवनी के रहने वाले अमन तिवारी (18) और आकाश रजक (23) के रूप में हुई है।

यह घटना शनिवार रात की है जब कमरे में रखे फ्रिज में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग से एक सोफा सेट भी जलकर खाक हो गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा,‘‘ अमन तिवारी और आकाश रजक गहरी नींद में थे। प्रथम दृष्टया धुएं के कारण दम घुटने से उनकी नींद में ही मौत हो गई। ’’

इस घटना का पता रविवार को उस समय चला जब अपराह्न करीब दो बजे दो मजदूर उस कमरे में जा रहे थे जहां तिवारी और रजक ठहरे हुए थे। दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण जब उन्होंने तिवारी और रजक के शव देखे तो उन्होंने दरवाजे को तोड़ उनके शवों को निकाला।

पुलिस ने इस सिलसिले में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है।










संबंधित समाचार