UP Fire News: फतेहपुर में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बिजली के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लगने की घटना सामने आई। आग ने दो घरों और एक दुकान को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 December 2024, 5:40 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले के असोथर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बिजली के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लगने की घटना सामने आई। आग ने दो घरों और एक दुकान को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। घटना में एक बाइक सहित घरेलू सामान और दुकान का करीब 5 लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया।

टीकर गांव में मची अफरा-तफरी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, असोथर थाना क्षेत्र के टीकर गांव में राम खेलावन पुत्र बुधु सिंह के घर शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि परिवार कुछ समझ पाता, उससे पहले ही उसने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें पास के करन सिंह पुत्र राम सिंह के घर और रवि की किराना दुकान तक पहुंच गईं।

फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

आग की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राम खेलावन ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग ने हमारे घर के साथ पड़ोसी के घर और किराना दुकान को भी जला दिया। नुकसान का आंकलन लगभग 5 लाख रुपए है, जिसमें घरेलू सामान, एक बाइक और दुकान का सामान शामिल है।

थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि आग लगने की सूचना पर तुरंत चौकी प्रभारी को मौके पर भेजा गया।

फायर ब्रिगेड टीम की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस हादसे में दो घर और एक दुकान पूरी तरह से जल गए हैं। नुकसान का जायजा लिया जा रहा है, और पीड़ितों की मदद के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

Published : 
  • 20 December 2024, 5:40 PM IST