Fire Breaks: पंचायत प्रधान का पैतृक घर आग में जलकर हुआ खाक, जानें पूरा मामला

शिमला जिले के रामपुर उपसंभाग में एक पंचायत प्रधान का पैतृक घर आग में जलकर खाक हो गया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Updated : 1 March 2023, 3:43 PM IST
google-preferred

शिमला: शिमला जिले के रामपुर उपसंभाग में एक पंचायत प्रधान का पैतृक घर आग में जलकर खाक हो गया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मंगलवार रात को सारू गांव की कूट पंचायत के प्रधान रतन सिंह के तीन मंजिला पैतृक घर में आग लग गयी।

अधिकारियों के अनुसार गांव तक सुगम मार्ग नहीं होने की वजह से दमकल वाहन वहां नहीं पहुंच सके। हालांकि, परिवार घटना के समय दूसरे घर में था।

आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, रामपुर में दो दिन में आग लगने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले सोमवार को रांजोरी गांव के थरूल खालटी में पूर्व उप पंचायत प्रधान मान सिंह के घर पर आग की घटना में 70 वर्ष की एक महिला की मृत्यु हो गयी।

Published : 

No related posts found.