कोलकाता हवाई अड्डे पर आग लगी, कोई हताहत नहीं

कोलकाता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रस्थान द्वार के पास बुधवार रात आग लग गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Updated : 15 June 2023, 8:26 AM IST
google-preferred

कोलकाता: कोलकाता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रस्थान द्वार के पास बुधवार रात आग लग गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

अधिकारियों ने कहा कि आग रात करीब नौ बजकर 10 मिनट पर लगी और आधे घंटे में उस पर काबू पा लिया गया।

उन्होंने कहा कि ‘चेक-इन’ प्रक्रिया को कुछ समय के लिए निलंबित कर दिया गया और दमकल की आठ गाड़ियों को आग बुझाने में लगाया गया। प्रस्थान द्वार 3-सी पर आग लगने के बाद हवाई अड्डे के अंदर का पूरा क्षेत्र घने काले धुएं से भर गया था।

हवाई अड्डे ने ट्वीट किया, “रात नौ बजकर 12 मिनट पर चेक-इन एरिया पोर्टल डी पर मामूली आग लगी तथा धुआं उठने लगा और नौ बजकर 40 मिनट तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और चेक-इन क्षेत्र में धुएं की मौजूदगी के कारण चेक-इन प्रक्रिया निलंबित कर दी गई है।”

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर आग लगने की घटना को 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताया।

उन्होंने कहा, 'हवाई अड्डे के निदेशक के संपर्क में हूं। स्थिति नियंत्रण में है। सौभाग्य से, सभी सुरक्षित हैं और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।'

सिंधिया ने कहा कि ‘चेक-इन’ प्रक्रिया रात 10 बजकर 25 मिनट पर फिर से शुरू हो गई।

मंत्री ने कहा कि आग लगने के कारणों का जल्द से जल्द पता लगाया जाएगा।

अधिकारियों ने कहा कि ‘चेक-इन’ अब पोर्टल ‘सी’ के माध्यम से किया जा रहा है।

अधिकारियों ने कहा कि घटना के कारण कोई आगमन उड़ान प्रभावित नहीं हुई।

अधिकारियों ने कहा कि शुरुआती जांच के अनुसार आग लगने का कारण शार्ट सर्किट हो सकता है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “हवाई अड्डे पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए अधिकारियों ने कोई जोखिम नहीं लिया और अपने दमकल कर्मियों को आग बुझाने में लगा दिया। फिलहाल आग नियंत्रण में है और शीतलन की प्रक्रिया जारी है।”

राज्य के दमकल सेवा मंत्री सुजीत बोस ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उनके विभाग ने आग पर काबू पाने में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) की मदद के लिए दमकल की चार गाड़िय़ां भेजी थीं।

उन्होंने कहा, “शुरुआत में, ऐसा प्रतीत होता है कि एयर कंडीशनिंग सिस्टम से संबंधित कुछ खराबी के कारण आग लगी। आग लगने की सही वजह जांच के बाद पता चल पाएगी।”

 

Published : 
  • 15 June 2023, 8:26 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement