Fire Accident in Andhra: केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, 6 लोगों की मौत, 13 घायल

डीएन संवाददाता

आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा हो गया है, यहां एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। इस हादसे में 6 लोगों की जान चली गई, वहीं 13 लोग घायल हो गए है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

आंध्रा की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग
आंध्रा की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग


एलुरु: आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के मुसुनुरु गांव में एक बड़ा हादसा हो गया है, यहां एक केमिकल फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लग गई है। इस आग में 6 लोगों की जलकर मौत हो गई है, वहीं 13 लोग बुरी तरह घायल हो गए है। इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपना शोक व्यक्त किया है। आंध्रा सीएम ने हादसे से प्रभावित लोगों के लिए मुआवजे की भी घोषणा की है। 

जिस केमिकल फैक्ट्री में आग लगी है उसका नाम पोरस प्राइवेट लिमिटेड बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसर इस फैक्ट्री में पालीमार कच्चे माल की डिलीवरी होती थी। पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री में आग कंटेनर के लीक होने की वजह से लगी थी। कंटेनर के लीक होने पहले आग लगाना शुरू हुआ, फिर देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री में आग फैल गई। इस आग में झुलस कर 6 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 13 मजदूर घायल हो गए है। 

प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने हादसे से प्रभावित सभी लोगों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। सीएम रेड्डी ने हादसे में जान गवांने वालों के परिजनों को 25 लाख रुपये देने का ऐलान किया है, वहीं गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 5 लाख रुपये और जिन्हें मामूली चोटें आई हैं उन्हें 2 लाख रुपये अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है। 










संबंधित समाचार