बरेली में छापेमारी के दौरान युवक की मौत मामले में पुलिसकर्मियों समेत 10 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

डीएन ब्यूरो

बरेली जिले के सरदारनगर पुलिस चौकी इलाके में जुआ खेले जाने की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी पुलिस उपनिरीक्षक समेत सात पुलिसकर्मियों की छापेमारी से भगदड़ मचने के दौरान एक व्यक्ति के घायल होने और शुक्रवार शाम उसकी मौत हो जाने के मामले में पुलिसकर्मियों समेत कुल 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बरेली में छापेमारी के दौरान युवक की मौत
बरेली में छापेमारी के दौरान युवक की मौत


बरेली: सरदारनगर पुलिस चौकी इलाके में जुआ खेले जाने की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी पुलिस उपनिरीक्षक समेत सात पुलिसकर्मियों की छापेमारी से भगदड़ मचने के दौरान एक व्यक्ति के घायल होने और शुक्रवार शाम उसकी मौत हो जाने के मामले में पुलिसकर्मियों समेत कुल 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार देर शाम भमौरा थाना इलाके के ग्राम आलमपुर जाफराबाद निवासी कृष्ण कुमार शर्मा की तहरीर पर एम्बुलेंस चालक विजय, सरदार नगर चौकी के प्रभारी (निलंबित) उप निरीक्षक टिंकू कुमार व नेपाल सिंह, सिपाही दीपक, पुष्पेन्द्र राणा, मनोज, व अंकित और तीन अन्य अज्ञात के खिलाफ संतोष कुमार (46) की पीटकर हत्‍या किये जाने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) समेत अन्‍य संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने शुक्रवार को बताया था कि चौकी प्रभारी टिंकू कुमार, मुख्य आरक्षी पुष्पेंद्र राणा व मनोज कुमार, सिपाही अंकित कुमार, दीपक कुमार, सत्यजीत सिंह व मोहित कुमार को लापरवाही बरतने, उच्चाधिकारियों को घटना के संबंध में सूचना न देने और अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) को दी गयी है।










संबंधित समाचार