

उत्तर प्रदेश पुलिस ने कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में एक फेसबुक उपयोगकर्ता के खिलाफ मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कौशांबी: उत्तर प्रदेश पुलिस ने कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में एक फेसबुक उपयोगकर्ता के खिलाफ मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कौशांबी जिले के कड़ा धाम थाने में फेसबुक उपयोगकर्ता अंजार अहमद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
कड़ाधाम पुलिस थाने के प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय नेता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
No related posts found.