हिंदू व्यक्ति के अवैध धर्मांतरण के आरोप में सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

डीएन ब्यूरो

पुलिस ने एक हिंदू व्यक्ति का इस्लाम में धर्मांतरण कराने के आरोप में सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

हिंदू व्यक्ति के अवैध धर्मांतरण के आरोप में सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज(फ़ाइल)
हिंदू व्यक्ति के अवैध धर्मांतरण के आरोप में सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज(फ़ाइल)


बदायूं: पुलिस ने एक हिंदू व्यक्ति का इस्लाम में धर्मांतरण कराने के आरोप में सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

पुलिस के मुताबिक, अलापुर थाना अंतर्गत ककराला इलाके के वार्ड नंबर-चार निवासी रजनेश शर्मा ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनका बेटा जिम जाता था और इसी दौरान जिम के संचालक और उसके छह दोस्तों ने मिलकर उसके बेटे का धर्मांतरण करा दिया है। शिकायतकर्ता ने दावा किया कि उनका बेटा रोजा रखने लगा है और नमाज भी पढ़ना शुरू कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक (नगर) अमित किशोर श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘राहुल शर्मा (22) का धर्मांतरण कराने के लिए सात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी राहुल के पिता द्वारा दी गई शिकायत पर दर्ज की गई। मामले की जांच जारी है।’’

श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में आरोपी शाहनवाज और उसके साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।










संबंधित समाचार