यूपी के प्रतापगढ़ में शोभा यात्रा निकालने वाले 15 लोगों के विरुद्ध FIR दर्ज, जानिये ये बड़ी वजह

प्रतापगढ़ में कोतवाली पट्टी थानाक्षेत्र के करैला बाज़ार में बिना अनुमति परशुराम शोभा यात्रा निकालने और रोकने पर धरना-प्रदर्शन करने पर पुलिस ने अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के प्रदेश प्रभारी समेत पंद्रह लोगों के विरुद्ध रविवार को प्राथमिकी दर्ज की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 23 April 2023, 5:24 PM IST
google-preferred

प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ में कोतवाली पट्टी थानाक्षेत्र के करैला बाज़ार में बिना अनुमति परशुराम शोभा यात्रा निकालने और रोकने पर धरना-प्रदर्शन करने पर पुलिस ने अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के प्रदेश प्रभारी समेत पंद्रह लोगों के विरुद्ध रविवार को प्राथमिकी दर्ज की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नन्दलाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के करैला बाजार में परशुराम जयंती पर शनिवार को बिना अनुमति के शोभा यात्रा निकालने से जब पुलिस ने रोका तो कुछ लोग हंगामा करते हुए धरने पर बैठ गए और समझाने पर भी नहीं माना।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में बिना अनुमति जुलुस निकालने और धरना-प्रदर्शन करने वाले अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के प्रदेश प्रभारी प्रवीण मिश्रा सहित पंद्रह लोगों के विरुद्ध धारा 144 के उल्लंघन समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। भाषा सं आनन्

Published : 
  • 23 April 2023, 5:24 PM IST

Related News

No related posts found.