पीएम मोदी का मजाक उड़ाना पड़ा महंगा, पुलिस ने दर्ज की FIR

डीएन संवाददाता

पीएम नरेन्द्र मोदी की हमशक्ल की एक फोटो पोस्ट करने वाले के खिलाफ मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

पीएम नरेन्द्र मोदी
पीएम नरेन्द्र मोदी


मुंबई: कॉमेडियन तन्मय भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमशक्ल की एक फोटो ट्वीट कर उनका मजाक उड़ाया। इस फोटो में नरेंद्र मोदी रेलवे स्टेशन पर नजर आ रहे हैं और खड़े होकर मोबाइल चला रहे हैं।

इसके साथ तन्मय ने स्नैपचैट का डॉग फिल्टर भी लगाया है। पीएम मोदी का यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होने लगा जिसके बाद पीएम मोदी के कुछ फैंस ने इस बात की सूचना पुलिस को दें दी।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी चलाएंगे आतंकी ‘खोजो और मारो’ अभियान

मुंबई पुलिस के साइबर सेल ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। हालांकि तन्मय ने बाद में ये ट्वीट डिलीट कर दिया। साथ ही तन्यम ने एक और ट्वीट कर कहा कि मैं मजाक करना जारी रखूंगा। जरूरत पड़ी तो माफी भी मांगूंगा। आप क्या सोचते हैं, इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता।

यह भी पढ़ें: 'मन की बात' में पीएम मोदी ने साधा इमरजेंसी पर निशाना

आपको बता दें की तन्मय इससे पहले भी सुर्खियों में रह चुके है। तन्मय ने दो मिनट के स्नैपचैट वीडियो में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और गायक लता मंगेशकर के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था।










संबंधित समाचार