वित्त मंत्रालय ने अराजपत्रित कर्मचारियों के लिए बोनस की घोषणा की

डीएन ब्यूरो

वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को केंद्र सरकार के अराजपत्रित कर्मचारियों के वास्ते 2022-23 के लिए 7,000 रुपये के बोनस की घोषणा की। मंत्रालय के एक कार्यालय ज्ञापन में इसकी जानकारी दी गयी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अराजपत्रित कर्मचारियों के लिए बोनस की घोषणा की
अराजपत्रित कर्मचारियों के लिए बोनस की घोषणा की


नयी दिल्ली:  वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को केंद्र सरकार के अराजपत्रित कर्मचारियों के वास्ते 2022-23 के लिए 7,000 रुपये के बोनस की घोषणा की। मंत्रालय के एक कार्यालय ज्ञापन में इसकी जानकारी दी गयी है।

ज्ञापन में कहा गया है कि यह बोनस उन कर्मचारियों को दिया जाएगा, जो किसी ‘प्रॉडक्टिविटी लिंक्ड बोनस योजना’ का लाभ नहीं ले रहे हैं।

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने ज्ञापन में कहा है कि लेखा वर्ष 2022-23 के लिए 30 दिनों की परिलब्धियों के बराबर ‘नॉन प्रॉडक्टिविटी लिंक्ड बोनस’ (तदर्थ बोनस) केंद्र सरकार के समूह ‘सी’ और समूह ‘बी’ के सभी अराजपत्रित कर्मचारियों को दिया गया है।

तदर्थ बोनस का लाभ केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और सशस्त्र बलों के पात्र कर्मचारियों को भी मिलेगा।

 










संबंधित समाचार