

मध्यप्रदेश के भिंड जिले में आज सुबह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान हुई मारपीट और हिंसा में एक पुलिसकर्मी के घायल होने की सूचना है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
भिंड: मध्यप्रदेश के भिंड जिले में आज सुबह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान हुई मारपीट और हिंसा में एक पुलिसकर्मी के घायल होने की सूचना है।
सूत्रों के मुताबिक लहार की लपवाह पंचायत के बूथ क्रमांक 27, 28, 29 और 30 पर आज सुबह करीब 10 बजे सरपंच पद के दो प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में जमकर मारपीट हुई। इसके बाद हवाई फायर भी हुए। इस वजह से मतदान केंद्र पर भगदड़ जैसा माहौल बन गया। सूचना पर वहां पहुंची पुलिस ने हालातों पर काबू पाया। (वार्ता)