फीफा: 2015-18 वित्तीय वर्ष में 10 करोड़ डालर के मुनाफे की उम्मीद

डीएन संवाददाता

फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा की वित्तीय समिति के अध्यक्ष ने गुरुवार को कहा है कि संस्था की आर्थिक स्थिति अच्छी है और वह 2015-18 के वित्तीय वर्ष में 10 करोड़ डालर के मुनाफे की उम्मीद कर रही है।

फीफा
फीफा


मेड्रिड: फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा की वित्तीय समिति के अध्यक्ष ने गुरुवार को कहा है कि संस्था की आर्थिक स्थिति अच्छी है और वह 2015-18 के वित्तीय वर्ष में 10 करोड़ डालर के मुनाफे की उम्मीद कर रही है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, पैराग्वे के एलेजांड्रो डोमिमनेग्वेज जो दक्षिण अमेरिका फुटबाल परिसंघ के भी अध्यक्ष हैं ने बहरीन के मानामा में फीफा की 67वीं कांग्रेस में कहा कि फीफा ने अलग-अलग फुटबाल परियोजना से अपने मुनाफे में तीन गुना की बढ़ोत्तरी की है। 

फीफा अध्यक्ष

इससे पहले फीफा के अध्यक्ष गियानी इंफैनटिनो ने कांग्रेस की शुरुआत से पहले कहा था कि फीफा की वित्तीय स्थिति बेहद मजूबत है। 

बैठक में 2016 के वित्तीय बैलेंस को मंजूरी देने के साथ-साथ 2018 के बजट को भी मंजूरी दे दी है। 2018 में ही रूस में विश्व कप का आयोजन किया जाना है।  (एजेंसी)










संबंधित समाचार