इंदौर की फल-सब्जी मंडी में भीषण आग, लाखों का माल खाक
इंदौर की देवी अहिल्याबाई होलकर फल-सब्जी मंडी में बुधवार को भीषण आग लगने से लाखों रुपये का माल जलकर खाक हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
इंदौर: इंदौर की देवी अहिल्याबाई होलकर फल-सब्जी मंडी में बुधवार को भीषण आग लगने से लाखों रुपये का माल जलकर खाक हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
चश्मदीदों ने बताया कि शहर के चोइथराम चौराहा स्थित मंडी में बिजली के खंभे में शॉर्ट सर्किट होने से आमों के खाली बक्सों ने आग पकड़ ली जो देखते ही देखते ही फैलकर ऊंची लपटों में तब्दील हो गई।
यह भी पढ़ें |
Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई
मंडी में आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोकसभा सांसद शंकर लालवानी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग से बचाव उपायों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को उचित निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक (अग्निशमन) पद्मविलोचन शुक्ला ने बताया कि घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है और इसमें किसी व्यक्ति के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
यह भी पढ़ें |
जुए में पत्नी पर खेला दांव, हारा तो महिला से दुष्कर्म
पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि अग्निकांड में मंडी की दुकानों में रखे माल के जल जाने के साथ ही चार पहियों वाले एक मालवाहक वाहन के कैबिन को भी नुकसान पहुंचा।