हिंदी
गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है। शहर के कोरोना अस्पताल में भीषण आग लग गई है। जिसमें कई लोगों की मौत हो गई है। पढ़ें पूरी खबर..
अहमदाबादः गुरुवार को सुबह-सुबह शहर में स्थित श्रेय अस्पताल में आग लग गई। इस आग में कई मरीजों की जलकर मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ये अस्पताल कोरोना मरीजों के लिए था।
जानकारी के मुताबिक श्रेय अस्पताल में सुबह 3 बजकर 15 मिनट पर आग लगी। 3 बजकर 22 मिनट पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल की टीम ने 4 बजकर 20 मिनट पर आग पर काबू पाया। आग जब लगी उस समय आईसीयू में 10 कोरोना मरीज थे, जबकि पूरे हॉस्पिटल में 49 कोरोना मरीज थे। इसमें से आठ लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक पैरा मेडिकल स्टाफ घायल हो गया है।
यह भी पढ़ें: गजब की हिम्मत दिखायी इस पुलिस वाले ने, अपनी जान पर खेल बुझायी आग

आग लगने के पीछे की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। बाकी मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। इस हादसे के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री ने घटना की सख्त जांच के आदेश दिए हैं। सीएम ने 3 दिन के अंदर इस घटना की रिपोर्ट मांगी है। फिलहाल एक ट्रस्टी को हिरासत में लिया गया है। मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता प्रदान करने की घोषणा की गयी है।
No related posts found.