अखिलेश का BJP पर निशाना, कहा- पहले इस्तेमाल करो, फिर बाहर करो; उपराष्ट्रपति चुनाव पर गरमाई सियासत
उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 से पहले अखिलेश यादव ने BJP पर बड़ा हमला बोला है। विपक्ष ने अंतरात्मा से वोटिंग की अपील की, तो सत्ता पक्ष ने अपनी जीत तय बताई। इमरान मसूद और राजीव राय ने भी चुनाव को संविधान और आत्मा बचाने की लड़ाई बताया है।