

नोएडा जिले के थाना दनकौर क्षेत्र में स्थित गलगोटिया विश्वविद्यालय के फूड कोर्ट में सोमवार को तड़के भयंकर आग लग गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नोएडा: जिले के थाना दनकौर क्षेत्र में स्थित गलगोटिया विश्वविद्यालय के फूड कोर्ट में सोमवार को तड़के भयंकर आग लग गई।
मौके पर पहुंची दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आज सुबह करीब साढ़े तीन बजे सूचना मिली कि गलगोटिया विश्वविद्यालय के फूड कोर्ट में शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई है। उन्होंने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।
No related posts found.