

इंदौर के एक शॉपिंग मॉल में बुधवार को कपड़ों की एक दुकान में आग लग गई। अग्निकांड में जनहानि की कोई सूचना नहीं है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
इंदौर: इंदौर के एक शॉपिंग मॉल में बुधवार को कपड़ों की एक दुकान में आग लग गई। अग्निकांड में जनहानि की कोई सूचना नहीं है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अग्निशमन विभाग के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) शिशिर कुमार दुबे ने बताया कि शहर के आरएनटी मार्ग पर सेंट्रल मॉल में कपड़ों की एक दुकान में आग लगी जिस पर काबू पा लिया गया है।
उन्होंने कहा कि अग्निकांड में किसी व्यक्ति के हताहत होने की अभी कोई सूचना नहीं है। दुबे ने कहा कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग से पूरे शॉपिंग मॉल में धुआं भर गया और लोग इससे बचने के लिए बाहर निकलते देखे गए।
No related posts found.