UP: फतेहपुर में आपसी रंजिश को लेकर दो गुटों में भीषण मारपीट, पुलिस भी हैरान, देखिये वायरल वीडियो

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में आपसी रंजिश को लेकर ग्रामीणों के दो गुटों में भीषण मारपीट का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को देखकर पुलिस के भी होश उड़ गये। पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 September 2021, 5:06 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर में आपसी रंजिश को लेकर ग्रामीणों दो गुटों में भीषण मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जबरदस्त मारपीट के बाद एक महिला का सिर फूट गया। वीडियो देखर पुलिस भी हैरान है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में अब कई आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की तलवार लटकती नजर आ रही है। 

डाइनामाइट न्यूज को भी मारपीट का यह वायरल वीडियो मिला लेकिन मीडिया एथिक्स का ध्यान रखते हुए हम वीडियो का चुनिंदा हिस्सा ही यहां दिखा रहे हैं। यह वीडियो जिले के हथगांव थाना क्षेत्र के सेमरा मानपुर मजरे कनकपुर गांव का बताया जा रहा है और भीषण मारपीट के पीछे की वजह आपसी रंजिश बतायी जा रही है। 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मारपीट के दौरान एक गुट के दबंग लोगों ने घर में घुसकर महिला का सर फोड़ डाला, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही में जुट गई है। 

Published : 
  • 18 September 2021, 5:06 PM IST