Encounter in Jharkhand: देवघर में भीषण मुठभेड़ दो पुलिस जवान शहीद,अपराधियों ने मारी गोली

झारखंड में देवघर जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित श्याम गंज रोड अंडा पट्टी मोहल्ले में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ में मछली व्यवसाई सुधाकर झा की सुरक्षा में लगे दो पुलिस जवान शहीद हो गये। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 February 2023, 1:12 PM IST
google-preferred

रांची: झारखंड में देवघर जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित श्याम गंज रोड अंडा पट्टी मोहल्ले में कल देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ में मछली व्यवसाई सुधाकर झा की सुरक्षा में लगे दो पुलिस जवान शहीद हो गये।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना प्रभारी के के कुशवाहा पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तभी अपराधियों ने थाना प्रभारी की गाड़ी पर भी फायरिंग की जिसमें थाना प्रभारी भी बाल-बाल बच गये।

सूत्रों ने बताया कि अपराधियों ने कल देर रात सुधाकर झा पर हमला किया और इसके बाद दोनों जवानों से अपराधियों की मुठभेड़ हुई। इसी दौरान गोली लगने से दोनों पुलिस जवानों की मौत हो गयी। (वार्ता)

No related posts found.