बस्ती: पुलिस क्षेत्राधिकारी की महिला मित्र को सीओ की पत्नी और बेटी ने जमकर पीटा, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

यूपी के बस्ती में शुक्रवार को सीओ की महिला मित्र ने सीओ की पत्नी और बेटी पर मारपीट का आरोप लगाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सीओ की महिला मित्र ने मुकदमा दर्ज कराया
सीओ की महिला मित्र ने मुकदमा दर्ज कराया


बस्ती: पुलिस क्षेत्राधिकारी की महिला मित्र से उनकी पत्नी-बेटी का मारपीट का मामला सामने आया है। सीओ के महिला मित्र की उनकी पत्नी बेटी ने जमकर धुनाई कर दी। महिला राजस्थान के जयपुर में स्वास्थ्य विभाग में तैनात है। महिला अधिकारी ने जयपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जहां से बस्ती के लिए मुकदमा ट्रांसफर हो गया।

हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस विभाग के उच्चाधिकारी भी हरकत में आ गए। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को डीजीपी कार्यालय के संज्ञान में दिया और सीओ के स्थानांतरण की संस्तुति की है।

यह भी पढ़ें | Crime in UP Jail: जेल में हुई कैदी की मौत, अगले दिन सस्पेंड हुए जेलर

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार महिला मित्र अधिकारी का सीओ के घर पहले से आना -जाना था। दोनों परिवार के बीच संबंध सीओ की मथुरा में पोस्टिंग के दौरान बने थे। सीओ के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में भी महिला आती- जाती रहीं। 26-27 मई की रात में सीओ की महिला मित्र  सीओ के आवास पर उनसे मिलने पहुंच गई। यह देख उनकी पत्नी और बेटी ने जमकर विरोध जताया।

मामला अपशब्द और मारपीट तक पहुंच गया। उस दौरान सीओ का भी घर में मौजूद होना बताया जा रहा है, जहां पर उन्होंने अपनी पत्नी की तरफ होकर महिला अधिकारी का विरोध किया। यहीं बात बिगड़ गई। 

यह भी पढ़ें | Crime in UP: देवरिया में वकील के घर में घुसकर बदमाशों ने की मारपीट, मुकदमा दर्ज

महिला अधिकारी ने जयपुर में 28 मई को सीओ और उनके परिवार' पर मारपीट और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया।
तीन दिन पहले जयपुर से केस स्थानांतरित होकर जब बस्ती पहुंचा तो पुलिस ने फौरी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक ने महिला थाने में सीओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया और शासन को अवगत करा दिया है। 

पुलिस अधीक्षक के अनुरोध पर आइजी राम कृष्ण भारद्वाज ने इस केस की विवेचना सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षक प्राची को सौंपी है। 
इस मामले में पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने कहा कि दोनों परिवार के बीच का व्यक्तिगत मामला है। मुकदमा दर्ज होने के बाद सीओ के स्थानांतरण के लिए डीजीपी मुख्यालय को पत्र लिखा गया है।










संबंधित समाचार