Suicide In Fatehpur: फतेहपुर में महिला सिपाही ने की आत्महत्या

डीएन संवाददाता

फतेहपुर के थरियांव थाने में तैनात महिला सिपाही प्रियंका सरोज ने थाना परिसर स्थित पुलिस आवास की तीसरी मंजिल पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पढ़िए डायनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट।

मृतका की प्रोफाइल फोटो
मृतका की प्रोफाइल फोटो


फतेहपुर: जिले के थरियांव थाने (Thariyav Police Station) में तैनात महिला सिपाही प्रियंका सरोज ने थाना परिसर स्थित पुलिस आवास की तीसरी मंजिल पर फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। पुलिस जांच में पता चला है कि घटना से पहले प्रियंका अपने रिश्तेदार से फोन पर बात कर रही थीं, जिसके दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसी विवाद के बाद प्रियंका ने यह कठोर कदम उठाया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मूल रूप से जौनपुर के पतौरा की रहने वाली प्रियंका सरोज (Priyanka Saroj) पिछले पांच सालों से थरियांव थाने में आरक्षी के पद पर तैनात थी। रविवार रात ड्यूटी खत्म करने के बाद वह अपने कमरे में गई और वहीं फांसी लगा ली। प्रियंका की 18 नवंबर को शादी होने वाली थी और जिस युवक से उसकी शादी तय हुई थी, उसी से उन्होंने घटना से कुछ समय पहले फोन पर बात की थी।

यह भी पढ़ें | Fatehpur: भैंस चोरी में नाकाम चोर साइकिल लेकर फरार, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

आत्महत्या करने से पहले फोन पर हुई थी कहासुनी
रात करीब 11 बजे बातचीत के दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जिससे आहत होकर प्रियंका ने अपनी जान दे दी। रिश्तेदार ने प्रियंका के आत्मघाती कदम की आशंका जताते हुए थाने में फोन कर सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर प्रियंका को फांसी के फंदे पर लटका पाया। इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। थाना प्रभारी ने प्रियंका के परिजनों को सूचित कर दिया है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस इस आत्महत्या के पीछे की वजहों की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।

 

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: जान जोखिम में डालकर रील बना रहे युवा










संबंधित समाचार