महराजगंज: स्टैंड ठेकेदार की मनमानी से आजिज टैंपों मालिक ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

डीएन संवाददाता

सिसवा निवासी एक टैंपों मालिक ने स्टैंड ठेकेदार और वसूली करने वाले व्यक्तियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए एसपी से बुधवार को शिकायत की। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



महराजगंजः कोठीभार थाना अंतर्गत सिसवा निवासी आकाश सिंह पुत्र सुनील सिंह ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक से स्टैंड ठेकेदार और अवैध स्टैंडों पर वसूली कर रहे व्यक्तियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 
यह लगाई फरियाद
प्रार्थना पत्र के माध्यम से आकाश सिंह ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि नगर पालिका द्वारा तीन टैक्सी स्टैंड बनाए गए हैं। हमारा एक टैंपो ड्राइवर द्वारा चलाया जाता है। बीते कुछ दिनों से स्टैंड पर कार्य में लगाए गए वसूलीकर्ता द्वारा हमारे टैंपों चालक को परेशान किया जा रहा है। इसकी शिकायत मैंने सिसवा चौकी पर 19 फरवरी को की थी। अभी दोनों पक्षों में कोई बात भी नहीं हुई और विपक्षियों ने मामला एसपी तक पहुंचा दिया जिसको लेकर बुधवार को मैंने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।  
अनाधिकृत स्टैंडों पर वसूली
नगर पालिका द्वारा वार्ड नंबर 5 गांधी नगर सिंचाई कालोनी, वार्ड नंबर 15 कबीरनगर कोठीभार, वार्ड नंबर 21 विवेकानंद नगर (गुडगोदाम) में कुल तीन टैक्सी स्टैंड का ठेका हुआ है। इसके अलावा तमाम अवैध स्टैंड बनाकर वसूली का खेल जारी है। 

यह भी पढ़ें | महराजगंजः फरेंदा के ठेकेदार संघ का सीएम को खुला खत










संबंधित समाचार