फतेहपुर: सरकारी हैंडपंप को लेकर हुए विवाद के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने किया उग्र प्रदर्शन

डीएन ब्यूरो

फतेहपुर में सरकारी हैंडपंप में हुए विवाद के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ब्लाक परिसर में उग्र प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के ही जगत नारायण पांडे ने इस सरकारी हैंडपंप पर अपना कब्जा कर लिया है और वे गांव के लोगों को यहां पानी भरने पर गाली गलौज व मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..



फतेहपुर: कपिल गांव में सरकारी सबमर्सिबल पंप में हुए विवाद के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने अमौली ब्लाक परिसर में उग्र प्रदर्शन किया और वीडिओ के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। 

ग्रामीणों का कहना है कि कपिल गांव में सरकारी सबमर्सिबल पंप लगा था जिसमें गांव के ही जगत नारायण पांडे ने कब्जा कर रखा है। ग्रामीणों की माने तो जब गांव के लोग सबमर्सिबल पंप में पानी भरने के लिए जाते हैं तो गांव की जगत नारायण पांडे इतने दबंग है कि यहां के लोगों को पानी भरने पर गाली गलौज व मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। 

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रीय किसान यूनियन ने SDM को सौंपा ज्ञापन, दी उग्र प्रदर्शन की चेतावनी

 

जगत नारायण पांडे की इस बात से ग्रामीमों में काफी रोष है। उनका कहना है कि जल्द से जल्द उन्हें न्याय मिलना चाहिए नहीं तो वे लोग इससे भी बड़ा प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें | बसपा प्रमुख मायावती का करारा वार, कहा- भाजपा का चाल, चरित्र औऱ चेहरा हुआ बेनकाब










संबंधित समाचार