फतेहपुर: विहिप-बजरंग दल ने अमेरिकी जांच एजेंसी सीआईए का फूंका पुतला

अमेरिकी जाँच एजेंसी सीआईए द्वारा विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल को लेकर की गयी टिप्पणी के खिलाफ संगठन के लोगों में काफी आक्रोश है। कार्यकर्ताओं ने सीआईए के पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 June 2018, 5:04 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: अमेरिकी जाँच एजेंसी सीआईए द्वारा विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल को एक उग्रवादी  संगठन की संज्ञा दिए जाने के बाद से संगंठन के कार्यकर्ताओं में भारी रोष व्याप्त है। विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फतेहपुर के चौक में जाँच एजेंसी सीआईए का पुतला दहन किया और 'सीआईए मुर्दाबाद' के नारे लगाए।

 

 

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत के दौरान बजरंग दल के जिला सह-संयोजक आनन्द तिवारी ने कहा कि अमेरिकी जाँच एजेंसी ने जो भी बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों लेकर कहा है वह अक्षम्य है, उसे इसके लिए मांफी मांगनी होगी। उन्होंने कहा जिस पाकिस्तान में आतंक का गढ़ है, उसे अमेरिकी जाँच एजेंसी समाप्त करने में क्यों योगदान नहीं करती।

 सीआईए के पुतला दहन के दौरान बजरंग दल के जिला संयोजक शानू सिंह, जीतू हारायण, पंकज करेरा, साकेत मोदवाल, प्रशान्त पुरवार सहित बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Published :