फतेहपुर: होली खेलकर आ रहा युवक ट्रैक्टर ट्राली से टकराया, जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में होली खेल कर आ रहे एक युवक को ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 1 April 2024, 1:41 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: असोथर थाना क्षेत्र अंतर्गत होली खेलकर आ रहे एक युवक को नगर पंचायत स्थित इंडेन गैस एजेंसी के पास ट्रैक्टर ने  टक्कर मार दी,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घायल युवक संजीव कुमार नगर पंचायत- 15 के सभासद हैं।

जानकारी अनुसार नगर पंचायत के वार्ड नंबर 15 मोटे महादेवन के सभासद संजीव कुमार सिंह उर्फ मोनू नगर पंचायत के बनपुरवा वार्ड में होली पर्व पर सभासद पुरुषोत्तम यादव के घर गए थे। होली खेलकर वे अपने घर वापस आ रहे थे। अचानक झाल तिराहे में कठौता नगर पंचायत स्थित इंडेन गैस एजेंसी के पास असोथर की तरफ से आ रहे एक ट्रैक्टर  ट्राली के पहिया में टकरा गए, जिससे सभासद गंभीर घायल हो गए। 
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक अपने साइड से जा रहा था। तभी झाल तिराहे की तरफ से सड़क पर नशे में लहराती एक बाइक ट्रैक्टर से टक्कर गई। ग्रामीणों ने जब पास में पहुंचकर देखा तो सभासद मोनू भइया के रूप में पहचान की ।
ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी, परिजनों ने जख्मी को पास  स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायल सभासद का इलाज जारी है। 
थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रैक्टर को हिरासत में लिया गया है। लेकिन घायर की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Published : 
  • 1 April 2024, 1:41 PM IST

Advertisement
Advertisement