फतेहपुरः एसपी राहुल राज ने किया खुलासा..कुएं में जहरीली गैस के कारण हुई चाचा-भतीजे की मौत
फतेहपुर के गांव बेहती में पारिवारिक कलह की वजह से कुएं में कूदे चाचा को बचाने के लिये गये भतीजे की भी मौत हो गयी। एसपी राहुल राज इस मामले में कहा कि कुएं में जहरीली गैस के कारण ही चाचा-भतीजे की मौत हुई। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें और क्या बोले एसपी
फतेहपुरः चांदपुर थाना क्षेत्र के बेहती गांव में पारिवारिक कलह की वजह से दिनेश कुमार शाहू (50) ने कुएं में छलांग लगा दी थी, जिसे बचाने के लिए उसका भतीजा रिंकू शाहू भी कुएं में कूदा गया। पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने इस मामले का खुलासा करते हुए कहा कि कुएं के अंदर जहरीली गैस की चपेट में आकर दोनों चाचा-भतीजे की मौत हुई। पुलिस ने दोनों को कुएं से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए दोनों शवों को अस्पताल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें |
कुएं में उतरे 4 युवक, 2 की जहरीली गैस ने ले ली जान
पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने कहा कि दिनेश कुमार (50) अपनी पत्नी से कलह की वजह से तंग आकर कुएं में कूदा था। उसे बचाने के लिए जब उसका भतीजा रिंकू शाहू भी कुएं में कूदा तो दोनों को कुएं के अंदर जहरीली गैस ने चपेट में ले लिया।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, गुस्साये लोगों ने लगाया जाम
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके पर स्थिति को पुलिस ने कंट्रोल किया और मामले में जांच जारी है।