

विद्युत विभाग के एसडीओ अविनाश अग्रहरि ने सदर विधायक विक्रम सिंह पर उनके साथ मारपीट और गाली-गलोज करने का आरोप लगाया है। इस घटना के बाद विद्युत विभाग के कर्मचारियों में काफी रोष है। पूरी खबर..
विद्युत विभाग के एसडीओ अविनाश अग्रहरि ने सदर विधायक विक्रम सिंह पर उनके साथ मारपीट और गाली-गलोज करने का आरोप लगाया है। इस घटना के बाद विद्युत विभाग के कर्मचारियों में काफी रोष है। पूरी खबर..
फतेहपुर: विद्युत वितरण खण्ड प्रथम के एसडीओ अविनाश अग्रहरि ने सदर विधायक विक्रम सिंह पर अभद्रतापूर्ण व्यवहार और मारपीट करने का आरोप लगाया है। जबकि सदर विधायक ने एसडीओ के आरोपों को बेबुनियाद बताया।
डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत के दौरान अविनाश अग्रहरि ने कहा कि शनिवार को विधायक विक्रम सिंह ने उन्हें अपने जेल रोड स्थित आवास पर बुलाया था। इसी दौरान उन्होंने हमारे साथ गाली-गलौज और मारापीट की। जबकि मैंने कहा था कि आपका काम मैं जल्द से जल्द करा दूंगा।
डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत करते हुऐ विधायक विक्रम सिंह ने कहा कि एसडीओ अकर्मण्य है और वह काम नहीं करना चाहता है। हमनें उसे डांट-फटकार लगाई थी, मारपीट का आरोप बेबुनियाद है। विधायक ने कहा कि उनके आवास के पास का ट्रांसफार्मर ख़राब था, जिसके लिए कई बार एसडीओ से कहा गया। शिकायत के बाद भी एसडीओ उसे ठीक नहीं कर रहा था। डाक बंगले की विद्युत आपूर्ति भी कई दिनों ठीक नहीं रही। उन्होंने कहा कि जिले में मंत्री-विधायक का जब ये हाल है तो आम जनता का क्या होगा।
मारपीट के आरोपों के बाद विद्युत विभाग के कर्मचारियों में काफी रोष है। इस मामले को लेकर बिजली कर्मचारियों ने सुबह विद्युत आपूर्ति भी ठप्प कर दी थी लेकिन जनता के गुस्से के कारण उन्होंने बाद में बिजली सप्लाई को ठीक कर दिया।
No related posts found.