फतेहपुर: रोड बनी अतिक्रमणकारियों का अड्डा, संकरी रोड हादसे को दे रहे न्योता
यूपी के फतेहपुर में ठेले -खोमचों, गन्ने-जूस की मशीन, सामान्य फल बेचने वालों ने रोड को तंग कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: तहसील बिन्दकी के औंग कस्बे स्थित नेशनल हाईवे पुल के नीचे अतिक्रमणकारियों ने अपना अवैध कब्जा जमा लिया है। इनमें सब्जी, फल वालों, के साथ गन्ने के जूस एवं बर्तन कपड़े बेचने वाले शामिल है। फुटपाथ के साथ-साथ मुख्य रोड तक अपना कब्जा जमा लिया है। आलम यह रहता है कि इन दुकानों में आने वाले आमजन अपने-अपने वाहन मुख्य सडक़ पर खड़े कर खरीदी करते हैं जिसके चलते रोड जाम हो जाता है. जिसके कारण कभी भी कोई दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जहानाबाद ,कानपुर ,फतेहपुर शिवराजपुर से आने जाने वाले वाहन इसी पुल के नीचे से गुजरते हैं। सड़क पर रोहड़ी पटरी वालों का कब्जा होने के कारण वाहनों की किसी न किसी से भिडंत हो जाती है। यहां पर रोज का यही आलम है कि किसी न किसी के बीच झड़प भी होती है। इन संकरी राहों पर रोजाना कोई न कोई सड़क हादसा भी होता रहता है
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: लगातार बारिश बरपा रही कहर, गिर रहे कच्चे मकान
यह प्रक्रिया सुबह से शाम तक दो चार बार होती रहती है। ऐसी ही झड़प गुरुवार को पुल के नीचे ट्रक चालक और ई रिक्शा चालक के बीच हुई. लोग तमाशा देखते रहे ई रिक्शा को भारी नुकसान उठाना पड़ा लेकिन सब्जी, गन्ना, जूस के ठेले उसी तरह लगे रहे उनमें कोई आंच नहीं आई । इसीलिए अवैध तरीके से सड़क पर जमे ठेले वाले हाईवे और तहसील प्रशासन की जय बोलते रहते हैं।
सामान, सब्जियां फल बेचने वालों के ठेलों और उनके इर्द-गिर्द जमा रहने वाली भारी भीड़ के कारण यह एरिया एक्सीडेंटल जोन में तब्दील हो रहा है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: नहर विभाग की लापरवाही से आए दिन चोटिल हो रहे राहगीर, जानिये क्या है पूरा मसला