फतेहपुर में देखिये योग के अलग-अलग रंग, केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने किया योग

डीएन संवाददाता

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर फतेहपुर के गांधी मैदान कलेक्ट्रेट में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति तमाम नागरिकों के साथ आज सुबह योग किया।

 आसन करते केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति
आसन करते केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति


फ़तेहपुर: अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर फतेहपुर के गांधी मैदान कलेक्ट्रेट में योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर फतेहपुर के केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत की।

बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए योग को अपना अंग बनाना पड़ेगा जिससे हम समाज के लिए अच्छे काम कर सकें। आगे उन्होंने कहा कि योग किसी पार्टी का नहीं है बल्कि यह हमारे ऋषियों का दर्शन है। योग करने वाला व्यक्ति स्वस्थ होगा, व्यस्त होगा और मस्त होगा। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश बाजपेयी सदर विधानसभा के विधायक विक्रम सिंह, जिलाधिकारी मदनपाल आर्य पुलिस अधीक्षक कवीन्द्र प्रताप सिंह सहित सभी अधिकारी और नेतागण मौजूद रहें।

योग के दौरान हुई बारिश, मची भगदड़

योग दिवस के लिए कई दिनों से तैयारियां चल रहीं थीं। लोग सूबह 4 बजे से ही गांधी मैदान में एकत्रित हुए। पतंजलि के योग गुरु लोगों को योग करा रहे थे कि तभी सुबह 6 बजे अचानक बारिश होने लगी जिससे प्रांगण में भगदड़ मच गई। लोग योगासन छोड़कर भागने लगे। इस बीच एनसीसी के कुछ बच्चे योगासन करते रहे। करीब 30 मिनट के बाद जब बारिश बंद हुई तब सभी लोगों ने योग दिवस के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।

आपको बता दें कि इस अवसर में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने भी कई प्रकार के आसन किये। कई विद्यालय के बच्चों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के समापन में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगले वर्ष तक हम प्रयास करेंगे कि लगभग 1000 लोगों के योग करने के लिए एक योगशाला का निर्माण हो जाये जिससे लोगों को इस प्रकार की तकलीफों का सामना ना करना पड़े।

फ़तेहपुर जेल के कैदी योग करते हुए

कारागार में कैदियों ने भी योग किया

इस अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर फतेहपुर कारागार में कैदियों ने भी योग किया। कैदियों के साथ-साथ वरिष्ठ जेल अधीक्षक एके सिंह, जेलर ऐऐएन सिंह, डिप्टी जेलर और  विभागी कर्मचारियों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। योग गुरु राम कृष्ण द्विवेदी ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर कैदियों में  अंदर एक नई उमंग जगा दी ।










संबंधित समाचार