Fatehpur: खागा हत्याकांड में मां -बेटी को जेल, मुख्य आरोपी फरार

डीएन ब्यूरो

यूपी के फतेहपुर के खागा हत्याकांड में पुलिस ने मां-बेटी को जेल भेज दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

खागा हत्याकांड में मां -बेटी को जेल
खागा हत्याकांड में मां -बेटी को जेल


फतेहपुर: जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर टेकारी गांव में बीते 17 अक्टूबर को दिनदहाड़े हुई पति-पत्नी (husband and wife) की निर्मम हत्या (Murder) मामले में पुलिस के हाथ अभी खाली हैं। खागा पुलिस फरार (Absconding) चल रहे मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) करने में अभी भी नाकाम है, लेकिन मृतका के पिता द्वारा दी गई नामजद तहरीर के आधार पर घटना स्थल से पकड़ी गई मां-बेटी (Mother and daughter) को पुलिस (Police) ने न्यायालय में पेश कर जेल (Jail) भेज दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वारदात खागा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर टेकारी गांव (Fatehpur Tekari village under Khaga Kotwali area) की है। 

पति-पत्नी की हत्या 

जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर टेकारी गांव में पति-पत्नी के दोहरा हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी वही मुख्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार हाथ-पैर मार रही है लेकिन घटना के 96 घंटे बीत जाने  के बाद भी पुलिस को कोई भी सफलता नहीं मिली है। 

बता दें कि बेटी- दामाद की हत्या से आहत रोली के पिता शशि कुमार द्विवेदी ने आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें 6 नामजद एवं दो अज्ञात शामिल है। 

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: खजनी से गायब हुआ किशोर, 6 घंटे में पुलिस ने किया बरामद

मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार

पुलिस ने घटना वाले दिन मौके से मृतक धर्मेंद्र की माँ कृष्णावती व सोनी उर्फ शालिनी को हिरासत में ले लिया था, जबकि मुख्य आरोपी बूंदी तिवारी, शुभम तिवारी, नीलम तिवारी पुत्रगण स्वर्गीय प्रेम नारायण तिवारी, बहनोई बबलू पुत्र नामदेव ग्राम पाठक का पुरवा, थाना हुसैनगंज की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है। 

पुलिस ने मौका-ए-वारदात से हिरासत में ली गई मां बेटी कृष्णावती (58) व सोनी उर्फ़ शालिनी (25) को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर उन्हें जेल भेज दिया है।

पुलिस का बयान
खागा कोतवाली प्रभारी ने बताया कि टेकारी गांव में हुए पति-पत्नी के दोहेरे हत्याकांड मामले में पुलिस ने मां- बेटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

यह भी पढ़ें | Azamgarh: आजमगढ़ में धर्मांतरण के आरोप में एक गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार