फतेहपुर: नाबालिक युवती का अपहरण, मां-बाप ने लगाई एसपी से गुहार

फतेहपुर जिले में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस संजीदा नजर नहीं आती है। जंहा प्रदेश सरकार लड़कियों की सुरक्षा को लेकर तत्काल कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 September 2024, 5:53 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले में महिलाओं की सुरक्षा (Woman Security) को लेकर पुलिस (Police) संजीदा नजर नहीं आती है। जंहा प्रदेश सरकार लड़कियों की सुरक्षा को लेकर तत्काल कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फतेहपुर (Fatehpur) की असोथर थाना (Asauthar Police Station) पुलिस पीड़ितों को ही थाने से भागने का काम कर रही है। जंहा ताजा मामला असोथर के भैरवा गांव (Bhairava Village)  का है। जंहा नाबालिक (Minor) का अपहरण (Kidnapp) कर ले गए 4 युवकों की शिकायत थाने में करने पर दंपति को वंहा से भगा दिया गया। जिस पर पीड़ित माता पिता ने पुलिस अधीक्षक (SP) से मिलकर बेटी को बचाने की गुहार लगाई है।

पुलिस ने नहीं की सुनवाई

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पीड़ित दंपती ने पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल से मिककर बताया कि पुरानी खुन्नस को लेकर अनिल उर्फ मुन्ना तिवारी ने शडयंत्र रचते हुवे गांव के ही नरेंद्र, हर्ष और बंटूल के साथ  मिलकर हैण्डपम्प में पानी भरने गयी नाबालिक बेटी को उठा ले गए। काफी खोजबीन के बाद भी बेटी नहीं मिली। थाना असोथर में शिकायत किया, तो कोई सुनवाई नहीं किया उल्टा भगा दिया गया। जिससे एसपी के पास आये हैं और पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही अनिल उर्फ मुन्ना तिवारी ने बेटी को मरवाने की धमकी दिया था।

अब बेटी के साथ कोई अनहोनी घटना न कर दें। इसलिए आरोपियों की गिरफ्तारी कर बेटी को सकुशल खोजा जाए। वहीं पीड़ित पिता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने मामले पर तत्काल थाना पुलिस को जांच कर कार्यवाही के आदेश दिए हैं।

थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल जारी है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।