

फतेहपुर में बुधवार को प्राथमिक विद्यालय और कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, इस मौके पर रिपोर्ट कार्ड भी दिए गए। पढ़िये आगे की खबर..
फतेहपुर: फतेहपुर मे बुधवार को हसवा विकासखंड के टीसी गांव में प्राथमिक विद्यालय और कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा के परिणामों का वितरण किया गया। इस दौरान अपना रिपोर्ट कार्ड पा कर नौनिहाल खुश नज़र आए।
इस मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति की तरफ से मेधावी बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। कक्षा 6 में सोमवती ने कक्षा 7 में मालती ने तथा कक्षा आठ में राधा देवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर बच्चों के अभिभावको सहित युवा समाज सेवी मोहित मिश्रा,ग्राम प्रधान टीसी राहुल मिश्रा प्रधानाध्यापक महेंद्र सिंह, महेश पाठक आदि लोग उपस्थित रहे।
No related posts found.