Road Accident in Fatehpur: कानपुर-प्रयागराज मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 1 की मौत, 7 गंभीर
फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील के मलवा थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: जिले के बिंदकी तहसील के मलवा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा कानपुर-प्रयागराज मार्ग पर सौरा ओवरब्रिज के पास हुआ, जहां एक मारुति वैन और ट्रैक्टर के बीच भीषण टक्कर हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शाम के समय प्रयागराज की ओर जा रही मारुति वैन में आठ लोग सवार थे। जैसे ही वैन सौरा ओवरब्रिज पर पहुंची, वह आगे चल रहे एक ट्रैक्टर से टकरा गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के दौरान वैन का दरवाजा खुल जाने से सभी यात्री सड़क पर जा गिरे।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in Fatehpur: तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से युवक घायल, पुलिस में शिकायत दर्ज
इस दर्दनाक दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां तीन घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश और भय का माहौल बना हुआ है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in Fatehpur: सड़क हादसे में नवविवाहिता की मौत, पति गंभीर रूप से घायल
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हादसा ओवरस्पीडिंग या लापरवाही के कारण हुआ या किसी अन्य वजह से।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: