Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: बाइक खड़ी करने के विवाद में दो पक्षों में जमकर पथराव-मारपीट

यूपी के फतेहपुर में गोदभराई और बरीक्षा कार्यक्रम के दौरान पड़ोसी के घर के सामने रिश्तेदार की बाइक खड़ी करने को लेकर दो पक्ष के बीच विवाद हो गया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: बाइक खड़ी करने के विवाद में दो पक्षों में जमकर पथराव-मारपीट

फतेहपुर:  जिले  में बाइक खड़ी करने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया, विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट और पथराव शुरु हो गया। सोशल मीडिया में मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद जब जानकारी के बारे में मालूम हुआ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के सोना वरदेई गांव में एक घर पर गोदभराई और बरीक्षा का कार्यक्रम था। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रिश्तेदार पहुचे थे जिनकी बाइक पड़ोसी के घर के सामने खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया।

विवाद इतना बढ़ गया कि एक दूसरे पर ईंट से पथराव कर दिया और दोनों ओर से महिलाएं और पुरुषों ने एक दूसरे के साथ मारपीट शुरू कर दिया।

वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि किस तरह से एक दूसरे के साथ मारपीट किया जा रहा है और ईंट से मारा जा रहा है।मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि मारपीट का वीडियो सामने आया है जिस गांव का मामला बताया जा रहा है वहां चौकी प्रभारी को भेजकऱ जांच कराई जा रही है और तहरीर के आधार पर दोनों पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

Exit mobile version