Site icon Hindi Dynamite News

Fatehpur News : जर्जर बिजली तार गिरने से किसान की दर्दनाक मौत,जानिया पूरा मामला

हुसैनगंज थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में 30 वर्षीय किसान दिनेश की करंट लगने से मौत हो गई। माता दीन का पुरवा मजरे जमरावा निवासी दिनेश खेत में सिंचाई कर रहे थे, जब 11 हजार वोल्ट की जर्जर बिजली लाइन का तार टूटकर उन पर गिर गया। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Fatehpur News : जर्जर बिजली तार गिरने से किसान की दर्दनाक मौत,जानिया पूरा मामला

फतेहपुर: हुसैनगंज थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में 30 वर्षीय किसान दिनेश की करंट लगने से मौत हो गई। माता दीन का पुरवा मजरे जमरावा निवासी दिनेश खेत में सिंचाई कर रहे थे, जब 11 हजार वोल्ट की जर्जर बिजली लाइन का तार टूटकर उन पर गिर गया। इस हादसे में दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई।  

ग्रामीणों ने विभाग की लापरवाही पर उठाए सवाल  
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक स्थानीय लोगों के अनुसार, बिजली का तार काफी पुराना और जर्जर था। ग्रामीण रघुनाथ ने बताया कि इस समस्या को लेकर बिजली विभाग को कई बार शिकायत दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। विभाग की लापरवाही के कारण मेहनतकश किसान की जान चली गई, जिससे क्षेत्र में आक्रोश है।  

परिवार में छाया मातम  
मृतक के भाई रमेश चंद्र ने बताया कि दिनेश रात को खेत में सिंचाई के लिए गए थे। अगली सुबह जब परिजन खेत पहुंचे, तो उन्होंने दिनेश को मृत अवस्था में पाया। घटना की सूचना दोपहर में पुलिस को दी गई।  

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई 
थाना प्रभारी सत्य पाल सिंह ने बताया कि मृतक के भाई की शिकायत पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।  
इस हादसे ने बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जर्जर तारों को जल्द बदला जाए और विभागीय लापरवाही के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

Exit mobile version