फतेहपुर: वाहन चेकिंग के दौरान बाइक की टक्कर से दारोगा की दर्दनाक मौत, पिता-पुत्र घायल, पुलिस विभाग में शोक की लहर

डीएन ब्यूरो

यूपी के फतेहपुर जिले में गुरुवार को दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां वाहन चेकिंग अभियान के दौरान तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से दरोगा की दर्दनाक मौत हो गई। बाइक सवार पिता-पुत्र बुरी तरह घायल हो गये। पढ़िये पूरी रिपोर्ट



फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां वाहन चेकिंग के दौरान तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से दारोगा वीरेंद्र नाथ मिश्रा की दर्दनाक मौत हो गई। वीरेंद्र नाथ मिश्रा सुल्तानपुर घोष थाने में दरोगा के पद पर तैनात थे। उनकी मौत से पूरे पुलिस विभाग में मातम पसर गया। दरोगा वीरेंद्र नाथ मिश्रा प्रयागराज के रहने वाले थे। पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। 

प्रयागराज के रहने वाले थे दारोगा वीरेंद्र नाथ मिश्रा (फाइल फोटो)

जानकारी के मुताबिक एसपी के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। बिना हेलमेट के बाइक सवारों और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को रोका जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार पिता-पुत्र एक सूअर को लेकर अपने गांव इजुरा जा रहे थे। पुलिस टीम द्वारा उन्हें रोके जाने का प्रय़ास किया गया। उन्होंने बाइक और तेज कर दी, जिससे बाइक में दरोगा का हाथ फंस गया। वे 50 मीटर तक बाइक के साथ रोड पर घसीटते चले गए। इस हादसे में दारोगा को गंभीर चोटें आ गई और उनकी दर्दनाक मौत हो गयी।

हादसे में घायल पिता-पुत्र

इस दौरान बाइक चला रहे युवक नरेंद्र उनके पिता पिता प्रकाश पासवान भी  घायल हो गए। यह घटना आज सुबह 10.30 बजे के आसपास की है। 

पुलिस टीम द्वारा घायल दारोगा वीरेंद्र नाथ मिश्रा व दोनों घायल पिता-पुत्र को आनन फानन में हदगांव सीएससी ले जाया गया। डॉक्टर ने दारोगा वीरेंद्र नाथ मिश्रा को मृत घोषित कर दिया और दोनों घायल पिता पुत्र का उपचार जारी है।

घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी गया दत्त मिश्र, उप जिला अधिकारी खागा प्रभाकर त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। टक्कर मारने वाले बाइक सवारों को पुलिस हिरासत में लिया गया। हालांकि दोनों घायलों का हदगांव सीएससी में प्राथमिक उपचार करवाया गया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई वहीं पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है।










संबंधित समाचार