फतेहपुर: महाशिवरात्रि पर संगम स्नान के चलते दिल्ली-हावड़ा हाई-वे हुआ जाम, रेंग रहे वाहन

फतेहपुर में महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण दिल्ली-हावड़ा नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 February 2025, 1:08 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर में महाशिवरात्रि पर संगम स्नान के लिए देशभर से श्रद्धालुओं का आगमन जारी है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण दिल्ली-हावड़ा नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है। कई स्थानों पर वाहनों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं, जिससे हाईवे पर जाम की स्थिति बनी हुई है।  

कटोघन टोल प्लाजा और ओवरब्रिज के पास जाम  
जानकारी के अनुसार खागा कस्बे के पश्चिमी बाईपास पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज, कटोघन टोल प्लाजा और महेचा मंदिर खासमऊ ओवरब्रिज के पास यातायात बाधित हो गया है। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के कारण इन स्थानों पर ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है।  

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सोमवार सुबह नेशनल हाईवे पर खासमऊ और खागा पश्चिमी बाईपास के आसपास वाहनों की लंबी कतारें नजर आईं। जाम के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  

हाईवे पर यातायात व्यवस्था चुनौतीपूर्ण 
खागा कोतवाली क्षेत्र में स्थित दिल्ली-हावड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सुचारू बनाए रखना प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है। हाईवे पर वाहनों की धीमी गति से साफ संकेत मिलता है कि प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि हुई है।  

प्रशासन की ओर से यातायात व्यवस्था को सुधारने के प्रयास किए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं को जाम से बचाने के लिए वैकल्पिक मार्गों पर भी ध्यान दिया जा रहा है।

No related posts found.